भाजपा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में जीत को लेकर यूपी की सत्तासीन पार्टी ने कड़ी कवायद शुरू कर दी है. यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत दिलाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने ताकत झोंक दी है. इसी मिशन के तहत भाजपा कार्यकर्ता बुथ पर जीत की तैयारी कर चुके है भाजपा के बिधायक काली प्रसाद ने पह दावा किया कि यू पी यूपी में समाजवादी पार्टी बुरी तरह से हार जायेगी l और भारतीय जनता पार्टी जीतेगी भी और योगी सरकार भी बनेगी भाजपा बिकास के मुद्दे पर जनता के बीच जा रही है भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने उत्तर प्रदेश के विकास की योजना को आगे बढ़ाने और युवाओ को रोजगार के प्रति आत्मनिर्भर बनाने के लिए पुरी तरह से संकल्पित है गरीबो कोआवास , स्वास्थ्य योजना, अन्न योजना, किसानो को सम्मान निधि , युवा वर्ग मे ऋण दिलाकर उन्हे रोजगार से जोड़ने का कार्य किया है भाजपा ने सर्वाधिक सड़के बनवाई है बिजली गांव- गांव तक पहुचाने का कार्य किया है
यूपी विधानसभा चुनाव में सपा सफेद हाथी की तरह साबित होगी. और योगी जी पूँह मुख्यमंत्री बनेंगे भाजपा ही उत्तर प्रदेश के विकास का बिकल्प है l सपा सरकार का गुंडाराज भाजपा ने समाप्त कर दिया पुरे प्रदेश की जनता आज भयमुक्त होकर जीवन जीने का कार्य कर रही है