भाजपा मऊ जिले के बिस्तारक रविकांत तिवारी ने कहा कि आज का श्रमिक व बुनकर समाज का उत्थान भाजपा का लक्ष्य है जिसके लिये भारत सरकार के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी जी ने कई योजनाओं को चलाया है वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा की मऊ जिला महामंत्री नुपूर अग्रवाल ने कहा कि बुनकर समाज ने व्यापार को बढ़ाने मे पूरा सहयोग किया है आज भी मऊ क्षेत्र की साड़ीया भारत के कई प्रांतो मे बिक रही है यहा का श्रमिक श्रम के माध्यम से रोजगार कर रहे है भारत सरकार ने बुनकर व श्रमिको के लिये कई ऋण योजना चलाया है भाजपा नेताओ ने अंग वस्त्र से श्रमिको को सम्मानित भी किया l जिसमे भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष व जिले के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे हो l
श्रमिको एवं बुनकरो को अधिकार दिलाना भाजपा का लक्ष्य : रविकांत तिवारी