सलेमपुर तहसील के भेड़ीया ग्राम के निवासी आशिष कुमार का चयन अधिशासी सर्किल मैंनेजर इन्डियन आयल दिल्ली में हुआ है। इस चयन पर सलेंमपूर के सभी शुभचिन्तको ने आशिष के पिता बीरबल यादव व आशिष कुमार को बधाई एवं शुभकामनायें दी है।
बधाई देने वाले में सलेमपुर के बिधायक काली प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत सलेमपुर सुधाकर गुप्त, शिवाकांत तिवारी, पूर्व विधायक सुरेश यादव, ओ पी यादव, रवि रौनियार, गोपाल यादव, विश्वनाथ प्रसाद, हरेराम यादव, सुरज यादव, रंजना भारती, धर्मेन्द्र पांडेय, आदि ने बधाई दिया।