देवरिया जिले के रूद्रपुर बिधानसभा का चुनावी जंग का आग पुरी तरह से लग चुका है ज़हाँ भाजपा से कई प्रत्यासी अपनी दवेदारी दिखा रहे है लेकिन भाजपा से प्रत्यासिता मे वर्तमान मंत्री जयप्रकाश निषाद अभी भारी बने हुए हैं यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योकी सपा यदि ब्राहमण प्रत्यासी श्रीनाथ तिवारी को टिकट मिला तथा कांग्रेस से अखिलेश सिंह यदि प्रत्याशी बने तो चुनावी समीकरण की जीत कुछ रोचक होगा रुद्रपुर की पाबन धरती पर बाबा दुग्धेश्वर नाथ की कृपा बनी रहती हैं और यह बिधानसभा देव एरिया मे माना गया सपा नेता श्रीनाथ तिवारी से प्रेस वार्ता किया गया तो उन्होने कहा कि भगवान श्री राम ने रामेश्वरंम मे शिव की आराधना किया था मैं ईश्वर मे विश्वास रखता हूँ इसलिये मैं बाबा की कृपा से रुद्रपुर का चुनाव सपा बिधायक के रुप में जीत सकता हूँ यदि सपा की सरकार बनी तो हमारे मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव के लिये रुद्रभिषेक मैं अवश्य कराउंगा बाबा की कृपा की महीमा अपरम्पार है और यह मेरी आस्था है जनता का विश्वास मेरे ऊपर है चुनाव जीत कर क्षेत्र का विकास और युवाओ को सम्मान दिलाने का कार्य करूंगा श्री नाथ तिवारी ने कहा कि सपा से टिकट पर चुनावी जीत मेरी होगी क्योंकी मैं यहां का चुनाव जनता का बेटा बनकर लड़ूँगा।
सपा की सरकार बनी तो जनता के सम्मान पर खरा उतरूँगा : श्रीनाथ तिवारी