सलेमपुर बिधानसभा में राजनिति का उलटफेर चलने लगा हैं राजनितिक गलियारो में सभी दल के टिकटार्थी अपने टिकट मिलने का दावा करते दिख रहे सलेमपुर बिधानसभा का एक सर्वे पूर्व में किया गया था इस रिपोर्ट के अनुसार सपा भाजपा की सीधी लड़ाई देखी जा रही हैं बसपा और कांग्रेस इस दांव में लगा हैं कि कोई मजबुत दावेदार मिले जो मजबुती पूर्वक चुनाव लड़े और जीत सके भाजपा के टिकट के लिये प्रमुख दावेदार क्षेत्रीय बिधायक काली प्रसाद आज भी मजबुत हैं लेकिन राजनितिक स्वार्थ की पूर्ति नहीं होने के कारण कुछ कार्यकर्त्ता बिरोध अंदर से क़र रहे लेकिन अभी तक के जो टिकटार्थी दिख रहे हैं उसमे ज्यादा सलेमपुर बिधानसभा क्षेत्र से बाहर के रहने वाले हैं। भाजपा से दावेदारी में निर्मला गोतम, रविन्द्र कोशल, अमरनाथ पाल ज़ी दीपक गौतम, अजय गोतम, शेषनाथ प्रसाद, रामअधार जी, बिमलेश पाल, राजेश बाल्मिकी रामनरेश पासवान सहित कई अन्य दावेदार हैं लेकिन भाजपा के वर्तमान बिधायक काली प्रसाद क्षेत्र के अभी लोकप्रिय नेता हैं कुछ बाहरी व बिरोधी दल के नेता काली प्रसाद क्षेत्रीय बिधायक के टिकट कटवाने की साजिस कर रहे हैं क्योकि सपा की पूर्व प्रत्यासी विजयलक्षमी गोतम को भाजपा द्वारा 25000 के लगभग वोट से चुनाव हराकर भाजपा ने इस सीट पर परचम लहराया हैं काली प्रसाद भाजपा से दूसरे बिधायक हैं राजनीति के मझे खिलाड़ी काली प्रसाद गाँव प्रधान से लेकर क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत सदस्य व ब्लाक प्रमुख तक रहे इनकी छबि जनता में आज भी हैं वही सपा के लिये 2022 का चुनाव अति महत्वपूर्ण हैं क्योकि भाजपा ने यह सीट 35साल बाद जीत दर्ज किया हैं सपा के लिये प्रतिष्ठा की सीट मानी जा रही हैं सपा के पूर्व बिधायक मनबोध प्रसाद, पूर्व सदस्य संगीत एकादमी रंजना भारती, और पूर्व प्रत्यासी विजयलक्ष्मी गोतम का नाम तेजी से चल रहा हैं जबकि विश्वनाथ प्रसाद, कपिलदेव जी, राणाप्रताप गोंड़, मालवीय प्रसाद कनौजिया आदि प्रमुख टिकट के दोड़ में दिख रहे हैं सपा बिधायक मनबोध प्रसाद ने कहा कि जनता ने मुझ पर भरोसा किया था और बिधायक बना पार्टी से मुझे उम्मीद हैं कि टिकट मिला तो चुनाव जीतकर जनता का सम्मान करूँगा वही संगीत एकादमी कि पूर्व सदस्य रही सपा की रंजना भारती ने कहा कि मै पार्टी के लिये आज पन्द्रह साल से सेवा कर रही हूँ और उम्मीद करती हूँ कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुझे चुनाव लड़ाकर महिला का सम्मान बढ़ाने और पार्टी कार्यकर्त्ता को सबल बनाने का कार्य करेंगे वही पूर्व प्रत्यासी विजय लक्ष्मी गौतम जोरशोर से जनता के बीच लगी हैं और पार्टी के चुनाव लड़कर जीतने का दावा जनता के बीच कर रही हैं।